टॉयलेट तो छोड़ देते… बोल्ड ड्रेस पहन आस्था गिल ने टॉयलेट में कराया फोटोशूट, फैन्स ने उड़ाई खिल्ली, बोले- कोई और जगह नहीं मिली?

0
9

नई दिल्ली| सिंगर आस्था गिल अपने गानों से फैंस के बीच छाई रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी आस्था एक्टिव रहती हैं. हाल ही में आस्था गिल ने अपने ऑफीशियल इंस्टा अकाउंट से अपनी एक फोटो शेयर की है. ये फोटो उन्होंने टॉयलेट में खिंचवाई है. बकायदा उन्होंने कमॉड सीट पर बैठकर बोस्ड पोज देते हुए अपनी पिक्चर क्लिक कराई है. तस्वीर में आस्था गिल ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस फोटो को देख कर तमाम लोग रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं. आस्था की इस तस्वीर पर ढेरों रिएक्शन आने लगे. आस्था गिल की फोटो देख कर कई लोग कहते दिखे कि वह अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे.

यूजर्स देने लगे रिएक्शन

ब्लू शॉर्ट जैकिट विद मिनी स्कर्ट में ऐसे कमॉड पर बैठे देख यूजर्स आस्था गिल की खिल्ली उड़ाने लगे, कई लोग सिंगर का मजाक उड़ाते दिखे तो किसी ने आस्था को गुस्सा करके दिखाया. तमाम कमेंट्स के बीच एक यूजर ने लिखा- ‘अरे कम से कम टॉयलेट तो छोड़ देते.’ एक ने कहा- कमाल है कहीं भी शुरू हो जाते हैं. तो किसी ने हंसते हुए कहा- ये परफेक्ट क्लिक है. मैं भी ट्रॉय करूंगा. एक यूजर ने कहा- गजब हो आप. तो किसी ने गुस्सा दिखाया- यार क्या हरकत है ये?

आपको बता दें कि आस्था गिल मल्टी टैलेंटेड हैं सिंगिंग और डांस के अलावा वह एक्शन के मामले में भी पीछे नहीं हैं. अपने हर गाने को हिट कराने वालीं आस्था गिल कलर्स टीवी के एडवेंचर्स रियलिटी शो खतरों के खतरों के खिलाडी सीजन 11 में भी नजर आ चुकी हैं. इस शो में रैपर आस्था एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरी थीं. हालांकि वह इस शो को जीत नहीं पाई थीं और जल्दी एलीमिनेट हो गई थीं.