भोपाल / भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने एक प्राथमिक स्कूल के शिक्षक के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है | इस कार्रवाई में पांच करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति सामने आई है | हालांकि कार्रवाई अभी भी जारी है | राजधानी भोपाल में EOW ने शिक्षक पंकज श्रीवास्तव के यहां छापा मारा है । उनके यहां बड़े पैमाने पर आय से अधिक संपत्ति मिलने की खबर है। बताया जाता है कि पंकज श्रीवास्तव भले ही भोपाल में निवासरत हो लेकिन वे बैतूल जिले के सारणी में एक प्राथमिक स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात है | उनके घर में मिले जमीन जायजाद और ब्याज के दस्तावेजों के मिलने के बाद पुलिस की आंखें फटी रह गईं।
जानकारी के मुताबिक वर्ष 1998 में संविदा शिक्षक से भर्ती हुए पंकज ने 23 साल में ही 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति जमा कर ली, जबकि इस दौरान उन्हें वेतन से महज 36 लाख 50 हजार रुपए मिले है । उनके पास से बड़ी मात्रा में कृषि भूमि और आवासी प्लाॅट की रजिस्ट्री मिली हैं। EOW की टीम ने तीन सूटकेसो में भरकर दस्तावेज जप्त किये है | इनमें प्रॉपटी, चेकबुक, पासबुक समेत कई दस्तावेज शामिल हैं।
जांच अधिकारी सलिल शर्मा ने न्यूज़ टुडे को बताया कि 48 वर्षीय पंकज श्रीवास्तव उर्फ मिंटू पिता रामजन्म श्रीवास्तव बगडोना तहसील घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल के प्राथमिक विद्यालय रेंगा ढाना में पदस्थ हैं। लेकिन वे भोपाल के डी-413 मिनाल रेजीडेंसी में रहते हैं। EOW ने मिनाल और एमजीएम कॉलोनी बगडोना स्थित उनके निवास पर एक साथ छापा मारा था । मौके से लॉकर्स की भी जानकारी मिली है | EOW के मुताबिक आरोपी के पास कुल 24 संपत्तियों की जानकारी मिली है। इनमें मिनाल रेसीडेंसी में डुप्लैक्स, समरधा में प्लाॅट पिपलिया में एक एकड़ भूमि, छिंदवाड़ा में 6 एकड़ जमीन, बैतूल में 8 आवासीय प्लाॅट, 6 दुकान बगडोना में व 10 अलग-अलग गांवों में कृषि भूमि कुल 25 एकड़ होना पाया गया है। इस तरह से अभी तक कुल कीमत करीब 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति होने का पता चला है। हालांकि अभी लॉकर्स खोले जाने बाकि है | पंकज के दो बेटियां और एक बेटा बुरहानपुर में एक मंहगे स्कूल में पढ़ाई करते हैं। पुलिस उनके खर्चे की जानकारी जुटा रही है।बताया गया कि EOW की टीम को पंकज के पास से करीब 30 हजार रुपए नकदी मिले। इनकी जांच के बाद रुपए वापस कर दिए।
EOW ने अपराध क्र 54/2021 धारा 13(1)(ब) 13(2),12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंकज श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज किया है । इसके बाद निरीक्षक सलिल शर्मा, मुकेश तिवारी, वीके सिंह, मयूरी गौर की 10 सदस्यीय टीम कार्रवाई की।
उधर पंकज ने दावा किया कि उसने यह रुपए और जायजाद उसने अपनी मेहनत से व्यापार में कमाई है। उसके मुताबिक उसके पिता को 3 साल पहले WCL से रिटायर होने पर काफी पैसा मिला था। यह भी जानकारी सामने आई है कि पंकज पिछले करीब कई सालो से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से ब्याज पर पैसा लोगों को उधार देता था | कर्जदारों से ब्याज की रकम नहीं मिलने पर वो उनकी जमीन हड़प लेता था।