स्कूल जरूर चले हम, वर्ना होगा ये हाल, सोशल मीडिया में छा गया अब्दुल, देखे वीडियो

0
12

वायरल डेस्क / प्राथमिक स्कूल में बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए ढाला जाता है | लेकिन यही नीव कमजोर रही तो भविष्य की बुनियाद भी डाँवाडोल होने की आशंका रहती है | अब्दुल के साथ भी कुछ ऐसा होता नजर आ रहा है | वो लोगों के बीच हंसी का पात्र बन रहा है | लोग उससे गिनती पूछते है, फिर पेट पकड़ के हँसते है | सोशल मीडिया में इन दिनों यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है | इस पर यूजर्स खूब कमेंट भी कर रहे है | ज्यादातर कह रहे है कि जिस दिन अब्दुल सौ की गिनती पूरा कर लेगा उस दिन पूरे ग्रुप को पार्टी | आप भी लुफ्त उठाये अब्दुल के गिनती का |

https://youtu.be/7E5ElhMZNK0