स्पोर्ट्स डेस्क / टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को विश्व कप 2019 के सबसे बड़े मैच में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने अपने वनडे करियर के 11,000 रन पूरे किए। कोहली ने जैसी ही 57वां रन पूरा किया, वैसे ही उन्होंने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट कोहली सबसे जल्दी 11,000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने हसन अली द्वारा किए 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर बाउंड्री जमाकर सबसे तेज 11,000 रन पूरे करने का कीर्तिमान अपने नाम किया। बता दें कि कप्तान कोहली ने 51 गेंदों में तीन चौके की मदद से पचासा पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का 51वां अर्धशतक रहा। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने दूसरा अर्धशतक बनाया।
रिकॉर्ड की बात करें तो इस समय यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम हैं जिन्होंने 11 हजार रनों का आंकड़ा 276 पारियों में पार किया था। दिग्गज ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग ने यह कारनामा 286 पारियों में जबकि सौरव गांगुली ने 288 पारियों का सहारा लिया था। कोहली ने 222वीं पारी में इस आंकड़ें को पार कर लिया।
सबसे तेज 11 हजारी बनने वाले बल्लेबाज
222 विराट कोहली
276 सचिन तेंदुलकर
286 रिकी पोंटिंग
288 सौरव गांगुली
293 जैक्स कैलिस