Wayanad Landslide: वायनाड में खत्म नहीं हो रहा लाशें मिलने का सिलसिला, मौत का आंकड़ा बढ़कर 256 हुआ

0
137

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में भूस्खलन के बाद तबाही का मंजर है। यहां घटना को हुए तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन लाशों के मिलने का सिलसिला अब तक खत्म नहीं हुआ है। वायनाड भूस्खलन में जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है और अब तक 256 शव बरामद हो चुके हैं।

सैकड़ों लोग इस प्राकृतिक आपदा में घायल हैं और करीब 191 लोग लापता बताए जा रहे हैं। केरल सरकार के मुताबिक, 200 से अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और 5,592 लोगों को अब तक भूस्खलन से प्रभावित इलाकों से बचाया जा चुका है।

वहीं, लापता लोगों को खोजने और भूस्खलन पीड़ितों के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ, सेना और नौसेना के जवान डटे हुए हैं। केंद्र सरकार ने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौजूद है। हेलिकॉप्टर की मदद से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। नौसेना की रिवर क्रॉसिंग टीम भी मौके पर मौजूद है। भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना के 1200 बचावकर्मी घटनास्थल पर तैनात किए गए हैं।