Wayanad Election Result 2024: वायनाड में बीजेपी की डूब रही नैया, कैसा है प्रियंका गांधी का हाल?

0
50

वायनाड: Wayanad Election Result 2024: केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर सभी की निगाहें हैं. चुनावी राजनीति में पदार्पण कर रहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी की जगह चुनाव लड़ रहीं हैं. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. प्रियंका गांधी का मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के दिग्गज नेता सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नव्या हरिदास से है.

राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद वायनाड सीट खाली हुई थी. गांधी ने इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी. उधर पलक्कड़ उपचुनाव के मतों की गिनती पलक्कड़ के विक्टोरिया कॉलेज में होगी.

वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. वोटों की गिनती शुरु होते ही कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने जबरदस्त बढ़त बनाई है. सीपीआई और बीजेपी के उम्मीदवार काफी पीछे हैं. भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक सुबह नौ बजकर 25 मिनट तक प्रियंका गांधी ने 33518 वोटों से बढ़त बना ली हैं. देखें कौन उम्‍मीदवार कितना अब तक पाया वोट:-

आगे
46232 (+33518)
प्रियंका गांधी वाड्रा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

पीछे
12714 (-33518)
सत्यन मोकेरी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

पीछे
5995 (-40237)
नव्या हरिदास
भारतीय जनता पार्टी