जंगल में मंगल मना रहे जुआरियों के अरमानों पर फिरा पानी, यहां भी आ धमकी पुलिस, नामचीन खिलाडियों से 3 लाख से अधिक नगदी समेत 17 बाइक बरामद, सभी 19 खिलाड़ी हिरासत में, देखे वीडियो

0
13

रिपोर्टर – विनोद चावला

धमतरी| ”जंगल में मंगल” मना रहे जुएं के खिलाडियों के अरमानों पर उस समय पानी फिर गया जब , फड़ में अचानक पुलिस ने दबिश दे दी| मौके पर दबे पांव पहुंची पुलिस को देखकर जुआरी हैरत में पड़ गए| इससे पहले की वे मौके से भाग निकलते , पुलिस ने सभी को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया|

दरअसल शहर में पुलिस की धर पकड़ और मुखबिरी से बचने के लिए जुआरियों ने जंगल का रुख किया था | यहां वे बेफिक्री के साथ जुआ खेल रहे थे | लेकिन यहां भी किसी ने उन पर नजरे गड़ाये रखी थी | मुखबिर ने पुलिस को सूचना दे दी | दरअसल धमतरी से करीब 35 किलोमीटर दूर केरे गांव के जंगलो में लंबे समय से जुआरियों का डेरा लोगों को नजर आ रहा था | आमतौर पर लोगों को लगता था कि यहां सैर सपाटे और पिकनिक के लिए लोग डेरा डालते है | असल में घने जंगलों का फायदा उठा कर जुआरी यहां उम्दा खेल का प्रदर्शन करते थे | पहले की तरह इस बार भी वे बेफिक्री के साथ खेल में लीन थे | इसी दौरान पुलिस ने दबिश दे दी |

पुलिस ने मौके से 19 जुआरियों को 3 लाख 37 हजार रुपए नगद, 22 मोबाइल सहित 17 बाइक जंगल से बरामद की हैं| धमतरी एस पी ने न्यूज़ टुडे संवाददाता को बताया की गिरफ्त में आए कई जुआरी शहर के नामचीन परिवार से ताल्लुक रखते है | धमतरी एसपी ने बताया कि केरे गांव के जंगलों में जुआ, ताश-पत्ती की फड़ सजने की सूचना पर विशेष टीम बनाई गई थी | जंगल में दरी बिछा कर जुआ खेल रहे फड़ संचालक सहित 19 जुआरियों को हिरासत में लिया गया है |