भीषण गर्मी में जल संकट ने बढ़ाई मुसीबत, मध्यप्रदेश के झाबुआ में लोगों ने पानी के ड्रमों पर लगाए ताले, बाल्टी भर पानी के लिए रतजगा कर रहे लोग

0
13

झाबुआ वेब डेस्क / लोग अपने घरों में सोना, चांदी, हीरे से बने गहने अलमारी में ताला लगा के रखते है | कई लोग अनाज भी ताला बंद कर रखते है | लेकिन झाबुआ में एक बड़ी आबादी पानी को सुरक्षित रखने के लिए ड्रमों पर ताला लगाती है | दरअसल मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में इन दिनों पानी की बड़ी किल्लत है | नगरी निकाय से मिलने वाला पानी हफ्ते में एक दो दिन ही मुहैया हो पा रहा है | ऐसे में लोग पानी पर भी ताला लगा रहे हैं। लोगों को डर है कि कहीं कोई उनका पानी ना चुरा ले। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में इन दिनों भीषण जल संकट का सामना लोगों को करना पड़ रहा है |

गर्मी बढ़ने के साथ-साथ यहां पानी की भारी कमी हो गई है। ज्यादातर इलाकों में हैंडपंप सूख गए हैं। यही हाल कुओं का है | तालाब तो महीने भर पहले ही दम तोड़ चुके है | तालाबों में सिर्फ दलदली मिट्टी नज़र आती है | मवेशियों को भी प्यास बुझाने के लिए बमुश्किल पानी मिल पाता है | सबसे ख़राब हालत झाबुआ जिले के झोनसार गांव की है | यहाँ लोगों को पानी के लिए कड़ी मश्क्कत करनी पड़ रही है | तीन किलोमीटर से ज्यादा दूर जाकर लोग अपने घरों में पानी लेकर आते हैं।

दिन- रात पानी के लिए ग्रामीणों की लंबी कतार लगी रहती है | कोई बैलगाड़ी से तो कई लोग सिर पर मटका रखकर पानी लेकर आ रहा हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक पानी को लेकर सरकार भी उनकी कोई सहायता नहीं कर रही है | दर्जनों गांव में ऐसा नज़ारा आम हो गया है | पानी को ड्रमों में डाल कर लोग उसमे ताला मार रहे हैं। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि ताला लगाने से पानी चोरी होने से बच जाता है। कई बार पानी चोरी भी हो जाता है। इसलिए ताला लगाना जरूरी है। उसके मुताबिक आस पास की सभी पंचायतो में पानी की भारी किल्लत है।

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ की सरहद बालाघाट पहुंचा टिड्डियों का दल, महाराष्ट्र के तुमसर से किया प्रवेश, हवा का रुख तय करेगा टिड्डियों का अगला पड़ाव, इस बार फसल नहीं साग सब्जियों को चट कर रहे है टिड्डी, किसानों को किया गया सतर्क

झाबुआ पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एनएस भिडे़ के मुताबिक ग्राउंड वाटर काफी नीचे चले जाने से ऐसे स्थिति निर्मित हुई है | उन्होंने बताया कि कई इलाकों में पावर पंप और हैंडपंप लगा दिए गए हैं। उनके मुताबिक जल जीवन मिशन के तहत और व्यवस्था की जा रही है | विभाग द्वारा हैंडपंप मरम्मत का काम भी जारी है |