देखे इस युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, शादी के लिए 50 फीट ऊँचे होर्डिंग टावर से मचाई धमाल, देखे वीडियो

0
12

रिपोर्टर – मनोज सागर 

इंदौर / प्रेमी – प्रेमिका के जुनूनी किस्सों में एक नया वाकया जुड़ गया है | प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी एक युवती ने घर में ऐसा कोहराम मचाया कि परिजन मुश्किल में पड़ गए | इस युवती ने अपने प्रेमी से दीपावली से पूर्व शादी कराने के मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया | वो घर के करीब स्थित चौराहे पर लगे एक होर्डिंग्स पर जा चढ़ी | इसके बाद कूद कर जान देने की धमकी देने लगी | चौराहे में होर्डिंग पर चढ़ी लड़की को देखकर लोगों की भीड़ जुट गई | 

https://youtu.be/MxjaGID2REc

इंदौर के परदेशीपुरा भंडारी पुल पर इस नज़ारे को देखने के लिए बड़ी तादात में जुटे लोगों ने इस लड़की को मनाने की भरपूर कोशिश की | हंगामे की खबर लगने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गई | बड़ी मुश्किल से लड़की होर्डिंग से नीचे उतरने के लिए राजी हुई | पुलिस से लेकर उसके परिजनों ने उसकी जायज – नाजायज हर मांग को पूरा करने का भरोसा दिला कर उसकी जान बचाई |

ये भी पढ़े : हिन्दू युवक की पांचवी शादी से बवाल, चौथी पत्नी की शिकायत पर दूल्हे के अरमानों पर से फिरा पानी, NRI युवक ने विदेशी चालचलन अपना कर कपड़ों की तरह पत्नियां बदलने का उठाया बीड़ा, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने देसी कानून का चखाया स्वाद