Friday, September 20, 2024
HomeNEWSदेखे सोशल डिस्टेंसिंग वाली शादी, दुल्हन ने डंडे से डाली दूल्हे को...

देखे सोशल डिस्टेंसिंग वाली शादी, दुल्हन ने डंडे से डाली दूल्हे को वरमाला, लॉकडाउन में हुई अनोखी शादी, देखे वीडियो

धार वेब डेस्क / लॉक डाउन के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों के पालन के साथ शादियां भी संपन्न हो रही है | ये शादियां भी यादगार है | शादी जरूर परंपरागत रीतिरिवाजों से हो रही है | लेकिन कोरोना का खौफ भी वर – वधु पक्ष ने देखने को मिल रहा है | लिहाजा जानकारों ने वर – वधु माला का संस्कार संपन्न कराने के लिए नया नुस्खा खोज निकाला है | यह नुस्खा इन दिनों शादी ब्याह में आमतौर पर देखने को मिल रहा है | इसमें लकड़ी की मदद से वरमाला डाली जाती है |

मध्य प्रदेश के धार जिले में ऐसी ही एक अनोखी शादी देखने को मिली | दुल्हन ने डॉक्टर दूल्हे को लकड़ी की मदद से वरमाला पहनाई। दूल्हे ने भी लकड़ी से पकड़कर वरमाला दुल्हन के गले में डाली | इस मौके पर उपस्थित गिने चुने नाते रिश्तेदारों ने वर – वधु को दूर से ही आशीर्वाद दिया |  धार के कुक्षी विधानसभा के गांव टेकी मे हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है |

वरमाला के दौरान दुल्हन भारती ने दूल्हे राजेश को लकड़ी की सहायता से वरमाला पहनाई तो वही राजेश ने भी अपनी अर्धांगिनी भारती को लकड़ी की मदद से वरमाला पहनाई. दूल्हा-दुल्हन के द्वारा वरमाला की रस्म में करीब 4 फूट लंबी लकड़ी का प्रयोग किया गया |

गांव के हनुमान मंदिर में भारती मंडलोई ने वेटरनरीडॉक्टर राजेश निगम के साथ अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे लिए | इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंगका पालन किया गया | 

https://youtu.be/tsAv902KtYw

दुल्हन भारती मंडलोई के पिता जगदीश मंडलोई ने बताया कि शादी के पहले हमने मंदिर को पूरे तरीके से सैनिटाइज किया और इसके बाद शादी संपन्न करवाई. वहीं, शादी में भी लॉकडाउनऔर सोशल डिस्टेंसिंगके नियम का पूर्ण रुप से पालन किया. देशभर में लॉक डाउनकी वजह से धूमधाम से होने वाली शादियां अब सीमित लोगों के बीच ही संपन्न हो रही हैं |

ये भी पढ़े : कोरोना संक्रमण के बीच भारत में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का कहर, 2500 सूअरों की मौत, देश में बीमारी की पहली दस्तक, देशभर में फैलने का अंदेशा, नई मुसीबत में घिर सकते है कई राज्य, सतर्कता जरुरी

शादियों में सोशल डिस्टेंसिंगका पूरा पालन किया जा रहा है | माना जा  रहा है कि इस तरह की शादियों से अपव्यय पर भी रोक लगेगी |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img