देखिये वीडियों फुटेज , छत्तीसगढ़ में आयकर और ईडी टीम की संयुक्त कार्रवाई , उन ठिकानों का वीडियों जहां छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया 

0
3

रायपुर / छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अफसरों , शराब कारोबारियों , बिल्डर और चाटर्ड एकाउंटेंट के यहां आयकर और ईडी के छापे को लेकर गहमा-गहमी मची है | गुरुवार सुबह से ही आयकर और ईडी के छापामार दल ने अपने अपने ठिकानों पर डेरा डाल लिया था | 500 से अधिक अफसर CRPF की मौजूदगी में यहां पहुंचे थे | उन ठिकानों में छापामार दल की दबिश के साथ ही वीरानी छा गई | देखे अलग अलग ठिकानों का वीडियों 

वीडियों नंबर 1 – ये नजारा रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर के आलीशान बंगले का है | बंगले के भीतर आयकर और ईडी का अमला अपनी कार्रवाई में जुटा है , जबकि बंगले के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात है | बैरन बाजार इलाके में छत्तीसगढ़ कॉलेज के समीप ढेबर बंधुओं का निवास है | छापामार दल ने बंगले के इर्द-गिर्द अपने वाहन पार्क करने के बाद दबिश दी | 

https://youtu.be/6X9VfKc2JHI

वीडियों नंबर 2 – कटोरा तालाब इलाके में मीनाक्षी टुटेजा का पार्लर है | उनके पति अनिल टुटेजा राज्य सरकार के CSIDC में डायरेक्टर है | इसी से सटा उनका निवास भी बताया जा रहा है | यहां भी सुबह से छापामार दल मौजूद रहा | मार्ग के एक ओर उन्होंने अपने वाहन पार्क किये और इस कार्रवाई को अंजाम दिया | 

https://youtu.be/msMYgH8Xj6o

वीडियों नंबर 3 – कटोरा तालाब में डॉ फरिश्ता नर्सिंग होम पर भी आयकर टीम ने दबिश दी | उनका अस्पताल एवं आवास अनिल टुटेजा के बंगले के समीप ही स्थित है | यहां भी सड़क के दूसरे छोर पर वाहन पार्क कर आयकर टीम ने दबिश दी | 

https://youtu.be/wWi5jXP5SZA

वीडियों नंबर 4 – रायपुर के सिविल लाइन और कटोरा तालाब इलाके में शराब ठेकेदार भाटिया के ठिकानों पर भी इसी अंदाज में दबिश दी गई | 

https://youtu.be/QziK9Td5c3I

वीडियों नंबर 5 – रायपुर के सिविल लाइन और जी रोड के मुहाने पर स्थित राज्य के पूर्व चीफ सेक्रेटरी और रेरा के चेयरमेन विवेक ढांड के आवास पर भी आयकर और ईडी की टीम ने सयुंक्त तौर पर छापेमारी की | यहां उनके भीतर के बंगले और बाहर में दिनभर गहमा-गहमी रही | 

https://youtu.be/WR2cfegNpqc

वीडियों नंबर 06 – भिलाई में आबकारी विभाग के OSD अरूणपति त्रिपाठी के सेक्टर 9 बंगला पर भी आयकर विभाग ने दबिश दी | अरूणपति त्रिपाठी BSNLसे प्रतिनियुक्ती पर आबकारी विभाग में पदस्थ किए गए थे। यह भी जानकारी आ रही है कि अरुणपति त्रिपाठी के विदेश दौरों और विदेशी मुद्रा की खरीद-फरोख्त के दस्तावेज भी बरामद हुए है | 

https://youtu.be/VNM3nRIdb_w