मंगलवार को विधान सभा में बीजेपी का ब्लैक डे, काले कपड़ों में सदन में नज़र आने पर विधान सभा अध्यक्ष के फैसले पर निगाहें, धान के मुद्दे और किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस सरकार की घेराबंदी का एलान 

0
10

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा का दूसरा दिन हंगामेदार होने वाला है | किसानों की समस्याओं और धान ख़रीदे के मुद्दे पर बीजेपी ने सदन में आक्रामक रुख अपनाने का फैसला किया है | भाजपा ने धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगा कर मंगलवार को विधानसभा में काले कपड़े पहन कर आने का एलान किया है | भाजपा के सभी विधायक काले कपड़ों में सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे | बीजेपी विधायक दल की बैठक में कांग्रेस सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए बीजेपी नेताओं ने किसानों की मांगों को जोर शोर से उठाने का फैसला किया | 


बीजेपी का ब्लैक डे परवान चढ़ पाएंगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है | दरअसल विधान सभा में मुख्यमंत्री की मौजूदगी के चलते बीजेपी का यह प्रदर्शन उन्हें काले झंडे दिखाने जैसा प्रतीत होगा | आमतौर पर किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को प्रदर्शन के दौरान काले झंडे दिखाना उनके अपमान स्वरुप देखा जाता है |

यही नहीं काले कपड़े पहन कर बीजेपी विधायकों का सदन के भीतर दाखिल होना भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है | विरोध स्वरुप पहनी जाने वाली काली पोशाक के साथ बीजेपी विधायकों के सदन में प्रवेश पर विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महंत क्या व्यवस्था देते है | इस ओर लोगो की निगाहें लगी हुई है |