रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा का दूसरा दिन हंगामेदार होने वाला है | किसानों की समस्याओं और धान ख़रीदे के मुद्दे पर बीजेपी ने सदन में आक्रामक रुख अपनाने का फैसला किया है | भाजपा ने धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगा कर मंगलवार को विधानसभा में काले कपड़े पहन कर आने का एलान किया है | भाजपा के सभी विधायक काले कपड़ों में सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे | बीजेपी विधायक दल की बैठक में कांग्रेस सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए बीजेपी नेताओं ने किसानों की मांगों को जोर शोर से उठाने का फैसला किया |
बीजेपी का ब्लैक डे परवान चढ़ पाएंगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है | दरअसल विधान सभा में मुख्यमंत्री की मौजूदगी के चलते बीजेपी का यह प्रदर्शन उन्हें काले झंडे दिखाने जैसा प्रतीत होगा | आमतौर पर किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को प्रदर्शन के दौरान काले झंडे दिखाना उनके अपमान स्वरुप देखा जाता है |
यही नहीं काले कपड़े पहन कर बीजेपी विधायकों का सदन के भीतर दाखिल होना भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है | विरोध स्वरुप पहनी जाने वाली काली पोशाक के साथ बीजेपी विधायकों के सदन में प्रवेश पर विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महंत क्या व्यवस्था देते है | इस ओर लोगो की निगाहें लगी हुई है |