सिर्फ 89 में महीने भर देखें अमेज़न प्राइम की हज़ारों फिल्में और वेब सीरीज़, एयरटेल यूज़र्स को मिलेगा 30 दिनों का फ्री ट्रायल, मल्टी यूज़र एक्सेस का भी ऑप्शन, जाने पूरा डिटेल्स 

0
9

टेक / अगर आप अमेज़न प्राइम वीडियो देखने के शौकिन हैं और इसके साथ ही एयरटेल  के यूजर भी हैं तो  आपके लिए अच्छी खबर है |  दरअसल कंपनी ने ग्राहकों के लिए मोबाइल ओनली प्लान पेश कर दिया है, जिससे सब्सक्रिप्शन के लिएके लिए सिर्फ 89 रुपये खर्च करने पड़ेंगे |  अमेज़न  ने भारत के लिए एक खास प्लान तैयार किया है |  कंपनी के इस प्लान का नाम Amazon Prime Video Mobile Edition है |  ये खास प्लान सिर्फ मोबाइल के लिए ही तैयार किया गया है |  जानकारी के लिए बता दें कि यूज़र्स इसका मजा सिर्फ अपने मोबाइल पर ही ले सकेंगे |  कंपनी ने इसे भारत में Airtel के साथ लॉन्च किया है | 

Amazon Prime Video Mobile Edition की खास बात ये भी है कि इस प्लान में एडिशनल बेनिफिट भी आपको मिलेगा. Amazon Prime Video Mobile Edition एक सिंगल यूजर मोबाइल ओनली प्लान है |  अगर आप Airtel यूज़र हैं तो आपको इस सेवा का लाभ मिलेगा | अगर कोई Airtel यूज़र्स इस प्लान का फायदा उठाने चाहते हैं तो उन्हें फ्री ट्रायल भी मिलेगा. उन्हें 30 दिनों तक का फ्री ट्रायल मिलेंगा. इसके लिए Airtel यूज़र्स को अपने मोबाइल में Airtel Thanks App पर जाना होगा और अपने मोबाइल नंबर को साइन-इन करना होगा | ये फ्री प्लान 30 दिनों के लिए ही है | अब अगर आप इसके बाद भी Amazon Prime Video Mobile Edition को जारी रखना चाहते हैं तो आपको रिचार्ज करना पड़ेगा | 

अगर आपको अमेज़न  प्राइम वीडियो  का मल्टी यूजर एक्सेस लेना है और अगर आप इस प्लान को दूसरी डिवाइस में भी चलाना चाहते हैं तो आपके इसके लिए 131 रुपये खर्च करने पड़ेंगे | आपको 131 रुपये में  अमेज़न  प्राइम वीडियो   की मेंबरशिप मिल जाएगी |अगर आप Airtel का 349 रुपये वाला प्लान लेते हैं तो आपको  अमेज़न  प्राइम वीडियो   Subscription मिलेगा |  इसके साथ आपको 28 दिन की फ्री कॉलिंग और 2GB  डेटा भी मिलेगा |  दूसरी तरफ अगर आप 299 रुपये का प्लान लेते हैं तो आपको 28 दिनों का Prime Video Mobile Edition का प्लान मिलेगा तो वहीं फ्री कॉलिंग के साथ-साथ हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा | 

ये भी पढ़े : कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने वॉट्सऐप और फेसबुक की मनमानी नीतियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, धोखे से Data चोरी का आरोप