कभी सन्यासिन थी , अब कैसे बन गई बड़ी पोर्न स्टार

0
44

वो एक चर्च की नन थी तथा लोगों को जीसस के संदेशो का उपदेश देती थी लेकिन इसके बाद आज वह दुनिया की चर्चित पोर्नस्टार है तथा उसके अनगिनत वीडियो पोर्न साइट्स पर मौजूद है |  हम बात कर रहे हैं जो दुनिया की चर्चित पोर्न स्टार कोलंबिया निवासी क्या यूडी पेनेडा की जो नन बनने के लिए चर्च गई |   चर्च के स्कूल जाकर 8 साल तक ईसाई मत की पढ़ाई की, बाइबिल को पूरी तरह से रट लिया तथा इसके बाद वह दुनिया की चर्चित पोर्नस्टार बन गई |   


क्या आप ये सोच सकते हैं कि जिस धर्मपरायण युवती का उद्देश्य साध्वी बनने का रहा हो |  उसने कई सालों तक ईसाई धर्म के धार्मिक स्कूल में प्रवेश लेकर नन की पढाई की हो, वो कैसे दुनिया की टॉप पॉर्न स्टार बन गई |  पिछले हफ्ते जब ये कहानी दुनिया के मीडिया में आई तो लोग हैरान रह गए |  सोशल मीडिया में इन दिनों उसका नाम बुरी तरह वायरल हो रहा है | ये युवती कोलंबिया की है |  खूबसूरत युवती, बचपन में उसने एक सपना देखा था कि वो ईसाई धर्म की श्रेष्ठ साध्वी बनेगी |  लिहाजा जिस उम्र में और युवतियां ग्लैमर, सुख सुविधाओं और अच्छे करियर के बारे में सोचती हैं, वो नन बनने के सपने देखती थी |  धार्मिक इतनी कि बाइबल का हर अध्याय और हर लाइन उसकी रटी हुई थी | 

जिस उम्र में युवतियां ग्लैमर, सुख सुविधाओं और अच्छे करियर के बारे में सोचती हैं, वो तब नन बनने का इरादा लिये हुईं थीं | बाइबल का हर अध्याय और हर लाइन उनकी रटी हुई थी | जब वो स्कूल में थी, तो वहां अक्सर नन आया करती थीं | वो उनको देखकर खासी प्रभावित होती थी | दस साल की उम्र में उन्होंंने धार्मिक स्कूल में दाखिला लिया | तब उन्हें लगता था कि दुनिया में नन बनने से अच्छा कुछ नहीं | फिर उसके जीवन में एक ऐसा मोड़ आया कि उसने ये सब छोड़ दिया | अब वह टॉप पॉर्न स्टार है |

तो ऐसा क्या हो गया कि एक नन पॉर्न स्टार बन गई ? जब पिछले माह वो कोलंबिया के मशहूर टीवी शो बारबरा डी उर्सो में गेस्ट बनकर आई तो अपनी पूरी कहानी बयां की | अब उन्होंने धर्म को किनारे रख दिया है | धर्म से उनका मतलब केवल इतना है कि हर रविवार वो चर्च जरूर जाती हैं | इसके बाद उनकी दुनिया पूरी तरह एडल्ट मूवी है | जहां वो स्टार हैं और उनके चाहने वालों की एक बड़ी संख्या है | पेनेदा ने टीवी शो में कहा, कान्वेंट की शिक्षा और अनुशासन से उन्हें बहुत प्यार था. लेकिन ना जाने क्या हुआ कि उन्हें वहां अपने उम्र से कहीं ज्यादा उम्र के एक धार्मिक शिक्षक से प्यार हो गया | ये प्यार इस कदर बढा कि चर्च छोड़ने की नौबत आ गई | उन्होंने चर्च छोड़ा. हालांकि उसके धार्मिक टीचर ने बहुत कोशिश की कि वो कान्वेंट नहीं छोडे़ं | नन के रूप में चर्च से जुड़ी रहे | पेनेदा ने दूसरी नौकरी कर ली | उन्हें कोलंबिया के मेडेलिन नाम की जगह में नेस्ले कंपनी में नौकरी मिली | पेनेदा ने तय कर लिया कि अब वो वही करेंगी जो उनका मन कह रहा है. टीचर से प्यार के दौरान ही उन्हें महसूस हो चुका था कि वो नन बनने के लिए नहीं बनी है | उनके जीवन में एक और मोड़ आया | उनकी मुलाकात जुआन बुस्टॉस नाम के उस शख्स से हुई, जो एडल्ट वेबकॉम के लिए मॉडल तलाश रहा था | ऐसे में पेनेदा को लगा क्यों न इस करियर को भी आजमाया जाए | वो बुस्टॉस से मिली कास्टिंग के बाद उन्हें वहां भर्ती कर लिया गया | पेनेदा ने स्थानीय प्रेस से कहा, एडल्ट मॉडल बनकर उसे पहले तो खराब लगा लेकिन अब मैं ठीक हूं | वो चर्च जरूर जाती हैं , वहां अक्सर पादरी से रोचक कंफेशन भी करती हैं |

वो अपने पॉर्न मूवी करियर की वकालत करती हैं | इसे बढ़िया और कलात्मक बताती हैं | ये भी कहती हैं कि उसमें कुछ भी बुरा नहीं है | वो अब खुलेआम कहती हैं, एडल्ट फिल्मों में वो जो कुछ भी करती हैं, वो सब उन्हें अच्छा लगता है | वो कहती हैं कि अब मुझे लगता है कि यही वो काम है, जो मैं करना चाहती थी | तो इस तरह एक समर्पित नन अपना करियर बदलकर पॉर्न स्टार बन गई | कोलंबिया में ही अब सारी दुनिया में लोग उनके वीडियो को जमकर देख रहे हैं | एक बड़ा वर्ग उनका दीवाना है |