शर्मनाक: प्यार से खिला रही थी आइसक्रीम, तभी शैतान बच्चे ने पीछे से कर दी ऐसी गंदी हरकत…

0
8

 रायपुर(न्यूज़ डेस्क):- माना जाता है कि बच्चे मासूम होते हैं और उन्हें सही-गलत का पता नहीं होता है. हालांकि कुछ बच्चे गलत साथ के चलते शरारत सीख जाते हैं. कुछ बच्चों की शरारत घटिया की श्रेणी में आती है. सोशल मीडिया पर एक शर्मनाक वाकया सामने आया है. इस घटना पर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के कमेन्ट भी आ रहे है. कुछ ने बच्चे को सजा देने की बात कही तो कुछ ने गलत संगत का असर बताया है.इसके साथ ही लोगों ने बच्चों को सेक्स एजुकेशन देने की बात कही है. 

दरअसल, एक ट्रांसजेंडर महिला एक आइसक्रीम के ठेले के पास आइसक्रीम खाने जाती है. इस दौरान वहां एक बच्चा आकर उससे आइसक्रीम खिलाने की जिद करता है. जिसके बाद ट्रांसजेंडर महिला बड़े प्यार से उसके लिए आइसक्रीम खरीदकर लाती है और उसके हाथ में पकड़ाने लगती है. आइसक्रीम पकड़ने के बाद जैसे ही ट्रांसजेंडर महिला मुड़ती है, वैसे ही बच्चा पीछे से उसका कपड़ा ऊपर उठा देता है. इस हरकत से ट्रांसजेंडर महिला हैरान रह जाती है. वह बच्चे की बेहूदा हरकत से गुस्से में आ जाती है.