मौसम विभाग की चेवतानी, टूट सकता है गर्मी का10 साल पुराना रिकॉर्ड ,गर्मी के शुरुवाती दिनों में पारा 40 डिग्री के पार

0
18

छत्तीसगढ़ में मध्य मार्च आते ही, तेज धूप ने लोगों परेशान में इजाफा शुरू कर दिया है. इस समय छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस पास है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि, “इस बार तापमान पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. राज्य के अधिकांश जगहों पर भीषण गर्मी के आसार नजर आ रहे हैं. कुछ जिलों में लू चलने के भी आसार हैं.”

read also – UPPCL Recruitment 2022: UPPCL में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, इतनी होगी सैलरी, जानें अप्लाई करने का…

अधिकतर जगहों पर तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ा दरअसल मार्च के एक पखवाड़े के बाद सुबह 9 बजे से ही धूप चुभने लगी है. दोपहर तक पारा बढ़ते ही लोग सड़को पर कम दिखाई देने लगे हैं. रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक एच पी चंद्रा ने बताया कि, “प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में सामान्य से अधिकतम तापमान से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसलिए यहां अभी लू जैसे स्थिति पैदा हो रही है.

read also – टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने होली गीत का दिलचस्प गाने दर्शकों के बीच रिलीज किये,फैंस देखकर झूम उठे…

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधितर स्थानों पर आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
रायगढ़ में दर्ज किया गया सर्वाधिक तापमान मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के अनेक स्थानों पर अभी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पहुंच गया है.

जहां रायगढ़ में सबसे अधिक 39.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मध्य छत्तीसगढ़ में इस यदि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाता है, तो इससे पिछले दस सालों का रिकॉर्ड टूट सकता है. छत्तीसगढ़ मंड कई जगहों पर कभी-कभी मार्च महीने में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

दरअसल, पिछले 10 वर्षों के आंकड़े पर नजर डाले तो 2017 में मार्च महीने में सर्वाधिक गर्मी महसूस की गई थी. पिछले 10 वर्ष में केवल एक बार ही तापमान 41.6 डिग्री तक पहुंचा था. वहीं पिछले तीन वर्षो से टेंपरेचर 40 डिग्री के आसपास ही मंडरा रहा है. इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में मार्च महीने भी भीषण गर्मी से लोग परेशान हो सकते हैं और इसकी शुरुआत इस महीने के 10 दिन के बाद दिखने शुरू हो गए है.