Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना,मौसम विभाग ने लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील जारी किया येलो अलर्ट  

रायपुर / छत्तीसगढ़ में मानसून एक फिर एक्टिव हो गया है | मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है | इसके साथ ही कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। और बताया है कि प्रदेश में मानसून बस्तर से प्रवेश किया और राजधानी रायपुर से होते हुए बिलासपुर संभाग के पेण्ड्रा तथा अंबिकापुर तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के रायपुर, बालोद, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, कोरिया, कोरबा, सूरजपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बस्तर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में आगामी अड़तालीस घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।
 इसको लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है |

ये भी पढ़े :SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं हुई ठप , बैंक ने ट्वीट कर ग्राहकों से कही ये बात

साथ ही मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है | बारिश और आकाशीय बिजली की वजह से कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए मौसम विभाग ने लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है | जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने मानसूनी दबाव के चलते यह स्थिति बनी हुई है | बता दें कि सितंबर के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, सुकमा, कांकेर, कोरबा, बिलासपुर और दुर्ग सहित कई जिलों में भारी हुई थी | भारी बारिश के चलते सुकमा और और कांकेर जिले के कई गांव जिला मुख्यालय से कट गए थें | जिन्हें एसडीआरएफ की मदद से निकाला गया था |   

Exit mobile version