वार्ड क्रमंक 34 के पार्षद कामरान अंसारी ने हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों में समलित हुए और पूजाअर्चना कर वार्ड में खुश्याली के लिए मनोकामा किए

0
22

रायपुर। राजधानी रायपुर के वार्ड क्रामंक 34 के पार्षद कामरान अंसारी ने हनुमान जयंती के उपलक्ष्य मे विभिन्न स्थानों में जाकर पूजाअर्चना किए और वार्ड में खुशियां के लिए मनोकामना किए। बता दे की पूजा अर्चनाकर मौहले वासियों को प्रसाद वितरण किए।