Iran Afghanistan Conflict: ईरान-अफगानिस्तान में पानी को लेकर छिड़ी जंग! बॉर्डर पर झड़प में 4 मरे, तालिबान बोला- हम 24 घंटे में फतह पा लेंगे

0
16

Iran Afghanistan Conflict: दुनिया के 2 कट्टर इस्लामिक मुल्कों ईरान और अफगानिस्तान (Afghanistan) में युद्ध छिड़ने के आसार हैं. वहां पानी (Water) को लेकर दोनों की सेनाएं रविवार को बॉर्डर पर भिड़ गईं. झड़प में 4 सैनिकों के मारे जाने की खबर है. मरने वालों में ईरानी सेना (Iran Army) के तीन और तालिबान (Taliban) का एक सैनिक है.

ईरानी की सरकारी एजेंसी IRNA ने दोनों देशों के बीच इस्लामिक रिपब्लिक बॉर्डर पर हुई गोलीबारी की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच ये गोलीबारी ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत और अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत की सीमा पर हुई है. अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान ने ईरान को हद में रहने की हिदायत दी है. तालिबान के एक कमांडर हामिद खोरासानी ने कहा- हम 24 घंटे में ईरान पर फतह पा सकते हैं.

दोनों मुस्लिम देशों के बीच हेलमंद नदी के पानी पर हक को लेकर विवाद है.