नई दिल्ली: दीवाली और छठ पूजा के अवसर पर ट्रेनों में यात्रियों को होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस बार 10,000 से ज्यादा विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे के इस निर्णय से यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों को खास तौर पर फायदा होगा. त्योहार मनाने के लिए देश के विभिन्न भागों से इन दोनों राज्यों के निवासी ही सबसे ज्यादा अपने घरों को जाते हैं. इस वजह से ट्रेनों में सीटों की खूब मारामारी रहती है और कंफर्म ट्रेन टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि रेलवे 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का भी फैसला किया है. दीपावली और छठ पूजा के लिए 12,500 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. साथ सौ से ज्यादा ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने से लगभग 1 करोड़ यात्रियों को फायदा होगा. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दीर्घावधि में ट्रेनों में वेटिंग टिकट की समस्या को खत्म करने के लिए रेलवे अपने बेड़े में तीन हजार ट्रेनें और जोड़ने की योजना भी बना रहा है.
चल रही हैं 22 हजार ट्रेनें
रेल मंत्री के अनुसार, रेलवे इस समय देश में 22 हजार ट्रेनों का संचालन कर रहा है. वेटिंग की समस्या खत्म करने को तीन हजार ट्रेनें और चलाने की आवश्यकता है. इन अतिरिक्त ट्रेनों के रेलवे बेड़े में शामिल होने से वेटिंग टिकट की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में चार हजार अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के साथ ही ट्रैक की क्षमता भी बढ़ाई गई है. बीते एक साल में 5300 किलोमीटर ट्रैक बनाया गया है.
17 नंवबर तक चलेगी आनंद विहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन
आनंद विहार से बरौनी के बीच विशेष ट्रेन 6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगी और इसमें 16 थर्ड एसी और 2 पावर कार सहित कुल 18 कोच होंगे. ट्रेन सुबह 9 बजे आनंद विहार से चलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. एसी स्पेशल ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा और हाजीपुर में रुकेंगी.