Site icon News Today Chhattisgarh

बस्तर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जोरो पर वोटिंग , ग्रामीण खुलकर कर रहे है अपने मताधिकार का प्रयोग , सुकमा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव में शांतिपूर्ण मतदान जारी

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण ढंग से जारी है | सुकमा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और बीजापुर से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है | उधर सुकमा में मंत्री कवासी लखमा के पुत्र हरीश कवासी लखमा ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया । मंत्री कवासी लखमा के पुत्र हरीश जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में है ।वर्तमान में वे जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में कुशल नेतृत्व के बाद पुनः जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के प्रमुख दावेदार हैं ।उन्होंने  अपने गृहग्राम नागारास में मतदान किया | 

 मंगलवार सुबह से ही बस्तर संभाग में मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। गैरदलीय चुनावों के बावजूद कांग्रेस और भाजपा ने अपने – अपने समर्थकों को मैदान में उतारा है | प्रदेश के 61.74 लाख से ज्यादा मतदाता एक लाख 16 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे | इनमे 30 लाख 85 हजार 320 पुरुष मतदाता, 30 लाख 88 हजार 835 महिला मतदाता एवं तृतीय लिंग के 69 मतदाता शामिल है | पहले दौर में 57 विकासखंडो की 4 हजार 847 पंचायतों के 12 हजार 572 मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी |

नक्सल पीड़ित इलाको में सुबह पौने 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक और बाकी जगह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा | 145 मतदान केंद्रों को रिलोकेट किया गया है | पहले चरण में 42 हजार 404 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे | इसमें पंच के 36 हजार 473, सरंपच के 4 हजार 620, जनपद पंचायत सदस्य के 1 हजार 144 और जिला पंचायत के 167 सदस्यों के लिए चुनाव होगा | 

Exit mobile version