छत्तीसगढ़ में 2 बजे तक 52 फीसदी मतदान, इन दिग्गजों ने डाले वोट, कई जगह ईवीएम खराब की शिकायत

0
7

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए दोपहर 2 बजे तक 52.68 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। धमतरी में मतदान के दौरान पोलिंग बूथ में एक मतदाता की मौत हो गई। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 12 में वोटिंग के लिए पहुंचे कुंजबिहारी बेहोश हो गए थे। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक आने की आशंका है। वहीं सूरजपुर और रायगढ़ में कांग्रेसियों ने भाजपा प्रत्याशियों पर वोट के लिए बाल्टी और पैसे बांटने का आरोप लगाया है।

इससे पहले रायपुर में भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाटा स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने भी वोटिंग की। रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सुबह 8 बजे सत्तीगुड़ी चौक स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। इस बीच रायपुर बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी के कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम खराबी की शिकायत मिली। कुछ देर तक वोटिंग प्रभावित रही। मशीन को सुधारने के बाद दोबारा मतदान शुरू हो गए हैं।

बिलासपुर के हेमू नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 8 में ईवीएम खराब होने से सुबह 8:30 बजे वोटिंग शुरू हुई। राजनांदगांव के लेबर कॉलोनी और प्यारेलाल स्कूल स्थित मतदान केंद्र में भी ईवीएम मशीन खराब होने से वोटिंग प्रभावित हुई है। जिसके बाद मशीन सुधार लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक रायगढ़ नगर निगम में 36.93, खरसिया नगर पालिका में 50.52, नगर पंचायत पुसौर में 67.13, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर में 46.87, नगर पंचायत घरघोड़ा में 62.36, नगर पंचायत धरमजयगढ़ में 56.52, नगर पंचायत लैलूंगा में 60.50 और रायगढ़ जिला में 54.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। वही बलौदाबाजार जिले में 2.30 बजे तक 47.65 फीसदी मतदान हुआ है।गौरेला पेंड्रा मरवाही में 2 बजे तक 48.55 प्रतिशत मतदान किया गया है।