लखनऊ:- उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फतेहपुर, बांदा और उन्नाव की 59 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में मोदी सरकार के 4 मंत्रियों के साथ-साथ योगी सरकार के कई मंत्रियों की साख दांव पर लगी है. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और शहरी आवास मंत्री कौशल किशोर शामिल हैं, जिनके संसदीय क्षेत्रों में आने वाली विधानसभाओं में बुधवार को मतदान होना है.
जानकारी के मुताबिक़ उन्नाव के भगवंतनगर विधान सभा के रामपुर बजौरा गांव की बूथ संख्या 252 में VVPAT में खराबी आई. VVPAT में खराबी की वजह से वहां समय से मदतान शुरू नहीं हो सका. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ में अपना वोट डाला. इस चरण में राम मंदिर, लखीमपुर हिंसा, आवारा पशु, रोजगार और किसानों की समस्या सबसे अहम मुद्दा है. जनता इन्हीं मुद्दों के आधार पर अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी.
चौथे चरण की 59 में से 51 सीटों पर अभी बीजेपी गठबंधन का कब्जा है, जिसमें बीजेपी को 50 सीटें और एक सीट अपना दल (एस) को मिली थी. वहीं समाजवादी पार्टी को चार सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस और बीसपी ने दो-दो सीटें जीती थीं. कांग्रेस के टिकट पर जीतने वाले दोनों विधायक और बीएसपी के एक विधायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने चार जिलों में क्लीन स्वीप किया था. ऐसे में जहां BJP के सामने अपनी बादशाहत बचाने की चुनौती होगी, वहीं विपक्षी पार्टियां को सत्ता में आने और अपना अस्तित्व बचाने की सबसे बड़ी फिक्र सता रही है.
चौथे चरण की वोटिंग के साथ करहल विधान सभा के एक बूथ पर आज दोबारा वोटिंग होगी. बूथ कैप्चरिंग के मामले को लेकर करहल के एक गांव जसवंतपुर में पुनर्मतदान होगा. प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर पर मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने शिकायत की थी. इसके बाद प्रेक्षक करहल चंद्र कुमार जमातिया ने पुनर्मतदान की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी थी. निर्वाचन आयोग के आदेश पर बुधवार को जसवंतपुर में पुनर्मतदान कराया जाएगा.
चौथे चरण में योगी सरकार के कई मंत्रियों की साख दांव पर है. इस चरण में उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट चुनावी मैदान में हैं. लखनऊ पूर्व विधान सभा सीट से योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्री आशुतोष टंडन एक बार फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होना है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फतेहपुर, बांदा और उन्नाव की 59 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. जिसमें 624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में रिकॉर्ड हो जाएगा.
वोटिंग शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों के सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए वोट करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज चतुर्थ चरण है. भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश के लिए, विकासयुक्त और सुरक्षायुक्त अपने सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. अतः ध्यान रहे… पहले मतदान फिर जलपान.’