बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान जारी , शाम पांच बजे तक हुई 50 फीसदी वोटिंग , पहले चरण के लिए कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में

0
9

पटना / बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। कुल 1066 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 114 महिला और 952 पुरुष हैं। आठ मंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है |  कोरोना संकट काल में मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, पीएम मोदी, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार ने लोगों से सावधानी बरतते हुए मतदान करने की अपील की है | पहले चरण के लिए कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं और 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डाल रहे | 

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत इन 35 सीटों पर मतदान का समय समाप्त हो गया है। हालांकि ईवीएम में खराबी आने और देर से मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के कारण जमुई 12 बूथों पर शाम सात बजे तक मतदान होगा।

सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक – (05 सीटें ) अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (सु)।

सुबह 7 बजे से शाम 4  बजे तक ही वोटिंग का समय – (26 सीटें) – कटोरिया (सु), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, मसौढ़ी (सु), पालीगंज, चेनारी (सु), सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (सु), बाराचट्टी (सु), बोधगया (सु), टिकारी, रजौली (सु), गोविंदपुर, सिकन्दरा (सु), जमुई, झाझा, व चकाई। 

सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक – (04 सीटें) – चैनपुर, नवीनगर, कुटुम्बां (सु), रफीगंज।