कोलकाता। बिहार में चल रहे संपूर्ण मतदाता सूची संशोधन (SIR) अभ्यास को लेकर छिड़ा सियासी विवाद अब पश्चिम बंगाल तक पहुंच गया है। भाजपा के नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि राज्य की मतदाता सूची में करीब एक करोड़ रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठिए शामिल हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की, अन्यथा मतदान की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठेंगे।
हावड़ा में पत्रकारों से बातचीत में अधिकारी ने कहा कि बंगाल की मतदाता सूची में मृतक, डुप्लीकेट और फर्जी वोटर की भरमार है। उनका दावा है कि अवैध घुसपैठिए वोटिंग प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं और यदि चुनाव आयोग ने हस्तक्षेप नहीं किया, तो लोकतंत्र को बड़ा खतरा होगा।
इसी तरह, बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी राज्य मशीनरी का दुरुपयोग कर अवैध घुसपैठियों को मतदाता सूची में शामिल करा रही है।
दूसरी ओर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास इस मामले में सटीक सबूत हैं और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि भारत की चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष है। आयोग ने सभी शिकायतों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
