राकेश शुक्ला
कांकेर | राज्य सरकार द्वारा ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के बाद समाज का अहित चाहने वालो द्वारा हाईकोर्ट में याचिका लगाकर रोक लगवा दिए जाने से नाराज समाज के लोगो ने 13 नवम्बर को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ महाबंद का ऐलान किया है | समाज का कहना कि एससी एसटी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक आरक्षण विरोधियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने जा रहे हैं | भूपेश बघेल सरकार द्वारा संवैधानिक आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27प्रतिशत 15 अगस्त को किया था | लेकिन आरक्षण विरोधियों के द्वारा हाईकोर्ट में याचिका लगाकर रोक लगा दी गई है | जिससे पिछड़ा वर्ग समाज नाराज है ,पिछड़ा वर्ग समाज हमेशा समाज एवं देश हित मे कार्य करते आ रही है | लेकिन आरक्षण विरोधियों द्वारा इस तरह उनका अधिकार छिनने से वह काफी नाराज है | जिन्होंने13 नवंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया गया है| मांगे नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है |