विराट कोहली ने शुरू किया ‘ट्रिम एट होम’ चैलेंज, तो केविन पीटरसन ने यूं ली चुटकी

0
15

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / कप्तान विराट कोहली ने अपनी पत्नी से हेयरकट करवाया था और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी डाला था | ऐसे में अब विराट ने अपनी दाढ़ी काटी है लेकिन इस बार खुद से | विराट ने इसी के साथ लोगों को चैलेंज भी दे दिया जिसका नाम है ‘ट्रिम एट होम’ चैलेंज | भारतीय कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी दाढ़ी को ट्रिम करते हुए दिखाई दे रहे हैं |

https://twitter.com/imVkohli/status/1251472377189330951?s=20

कोहली ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ” ऐसे में जबकि हम सभी घर के अंदर हैं, तो ऐसी चीजें महत्वपूर्ण हो जाती हैं जोकि आपको आपको अच्छा महसूस कराती हैं | अच्छी तरह से तैयार रहना उन चीजों में से एक है जो मुझे जोन में रखता है | ”उन्होंने कहा, ” इसलिए मैं घर पर दाढ़ी को ट्रिम कर रहा हूं और खुद को एक नया लुक दे रहा हूं | अब मैं चाहता हूं कि आप सभी लोग ‘ट्रिम एट होम’ की चुनौती लें और अपना नया रूप दें | ”कोहली के इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं तो वहीं इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन  ने कोहली के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, क्या यह आपको ग्रे से छुटकारा दिलाता है दोस्त ?