विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है | वह डे नाइट टेस्ट मैच में शतक ठोकने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं | यह विराट कोहली के करियर का 27वां टेस्ट शतक है | कप्तान के तौर पर सर्वाधिक शतक के मामले में विराट कोहली ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है | कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने 20 टेस्ट शतक ठोक दिए हैं , जबकि रिकी पोंटिंग ने 19 टेस्ट शतक लगाए थे | कप्तान के तौर पर सर्वाधिक शतक के मामले में पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ 25 शतकों के साथ टॉप पर हैं |
अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारत को हालांकि ठोस शुरुआत नहीं मिली | ऑफ स्टम्प के बाहर लगातार परेशान हो रहे मयंक अग्रवाल इसी तरह की गेंद पर गली में मेहदी हसन मिराज के हाथों लपके गए | मयंक ने 14 रन बनाए, उनका विकेट 26 के कुल स्कोर पर गिरा | रोहित शर्मा (21) को इबादत हुसैन ने एलबीडबल्यू करा भारत को दूसरा झटका दिया | इसके बाद कोहली और पुजारा ने बेहतरीन साझेदारी की | कोहली और पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की | 137 के कुल स्कोर पर इबादत हुसैन ने इस जोड़ी पर ब्रेक लगाया | इबादत की गेंद ने पुजारा की उम्मीद से थोड़ा ज्यादा उछाल और स्विंग लिया, नतीजन गेंद उनके बल्ले के बाहरी हिस्से से टकराकर शादमान इस्लाम के हाथों में चली गई | पुजारा ने 105 गेंदों की पारी में 55 रन बनाए | पुजारा ने अपनी पारी में आठ चौके भी मारे |
भारतीय चयन समिति ने अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले ऋषभ पंत को टेस्ट स्क्वॉड से रिलीज कर दिया है, ताकि वह कुछ समय घरेलू क्रिकेट में खेल सकें | वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 दिसंबर को टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा | यानी ऋषभ पंत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए अगले दो सुपर लीग मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे | दिल्ली 24 नवंबर को हरियाणा और 27 नवंबर को राजस्थान के खिलाफ उतरेगी | इसके बाद दिल्ली अगर सेमीफाइनल और फाइनल (1 दिसंबर) में जा पाई, तो पंत इसके लिए भी उपलब्ध रहेंगे | बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट (कोलकाता) के दौरान शेष दो दिनों के लिए रिद्धिमान साहा के कवर के रूप में आंध्र के कीपर-बल्लेबाज केएस भरत भारतीय टीम में शामिल होंगे | बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी छह मैच (3 टी-20 और 3 वनडे) के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड में हैं | चयनकर्ताओं ने कहा कि यह अच्छा रहेगा कि वह इस बीच दिल्ली के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलें |