वायरल वीडियो : कॉन्स्टेबल ने दिखाया छुपा हुआ टैलेंट, बांसुरी की धुन पर बजाया फिल्म ‘बॉर्डर’ के गाने

0
25

देश में हुनरबाजों की कोई कमी नहीं है. यहां तक कि हमारी पुलिस फोर्स में भी हिडन टैलेंट वाले कई लोग मौजूद हैं. अब आप कहेंगे कि हमें यह कैसे पता चला. दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों मुंबई पुलिस के एक कॉन्स्टेबल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें कॉन्स्टेबल 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ के गाना ‘संदेशे आते हैं…’को बांसुरी की धुन पर बजाता हुआ नजर आता है. वीडियो में दिख रहे पुलिसवाले के नाम के बारे में तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन जिस तरह से कॉन्स्टेबल ने बांसुरी पर यह धुन बजाई है, वह निश्चित तौर पर आपके दिल को भी सुकून देगी.

इस वीडियो को ट्विटर पर @WadalaForum नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. दो मिनट से ज्यादा की इस क्लिप को 8 मई को अपलोड किया गया था. जिसे इंटरनेट की पब्लिक का भरपूर प्यार मिल रहा है. लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, यह वीडियो मुंबई के वडाला में रफी अहमद किदवई मार्ग पर रिकॉर्ड किया गया था. तो आइए सबसे पहले देखते हैं ये वीडियो.