रायपुर : छत्तीसगढ़ में ED की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम जोरो पर है। सौम्या चौरसिया को जेल की हवा खिलाने के बाद ED की टीम के अगली कार्यावाही में जुटने की खबर आ रही है। इसके साथ ही एक शिकायतनुमा खबर से प्रशसनिक हलकों में माथा -पच्ची की जानकारी भी आ रही है। सूत्रों का दावा है कि सेन्ट्रल जेल के महिला वार्ड में दाखिल कराई गई सौम्या चौरसिया ने कई ऐसी वस्तुओं की मांग की है, जो उनके सुख -सुविधा के लिए उपलब्ध कराइ जा रही है।
इन शिकायतों पर नजर दौड़ाये तो, बताया जा रहा है कि सौम्या चौरसिया के लिए महिला वार्ड में विशेष कमरा और साज -सज्जा का प्रबंध किया गया है। उनके लिए पलंग, गद्दा, ताकिया, कार्पेट, रजाई, खाने – पीने का उत्तम प्रबंध और अन्य वस्तुए उपलब्ध कराइ जा रही है। सूत्रों के मुताबिक जेल मैनुअल से परे हटकर ऐशो -आराम के लिए उपलब्ध कराइ जा रही सुख-सुविधा जेल कर्मियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि तमाम आरोपियों के बैरकों के CCTV कैमरे भी बाधित किये गए है।
उधर पुरुष वार्ड में ED के अन्य आरोपियों सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल और IAS समीर विश्नोई के लिए भी भारी -भरकम सुख सुविधा उपलब्ध कराए जाने की खबरे आ रही है।
खबरों के मुताबिक आरोपियों के सेल में रजाई -गद्दों पलंग , मच्छरदानी और टीवी का प्रबंध किया गया है। यही नहीं सभी आरोपियों के लिए अस्पताल में विशेष भोजन परोसे जाने के निर्देश है। न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ ने आरोपियों को VIP ट्रीटमेंट दिए जाने की खबरों की आधिकारिक पुष्टि के लिए जेल विभाग के कई अधिकारियो से सम्पर्क किया। लेकिन किसी भी अफसर ने फ़ोन रिसीव नहीं किया। फिलहाल जेल प्रभार वाले अफसरों से प्रतिक्रिया का इंतजार है।देंखे वीडियो