
दिल्ली / नोएडा : दिल्ली में एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। दिल्ली -एनसीआर में एक तेज रफ्तार डिफेंडर कार ने ऐसा कहर मचाया की कई लोगों की जान पर बन आई। राजधानी दिल्ली में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। नोएडा में बीती रात एक तेज रफ्तार डिफेंडर कार ने सड़क पर चल रही कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसा गुलशन मॉल तिराहे के पास हुआ, जहां कार ने एक साथ आधा दर्जन चार पहिया वाहनों और एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी।

तेज रफ्तार VIP नंबर 1111 बेकाबू डिफेंडर कार काल बन कर लोगों पर टूट पड़ी थी। हालांकि लोग उसकी चपेट में आने से बच गए। उनकी जान बाल बाल बची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डिफेंडर कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर चल रही कई गाड़ियों से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास अफरा-तफरी मच गई। कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

उधर घटना के बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार, डिफेंडर कार को सुनीत नामक युवक चला रहा था, जो नोएडा सेक्टर-100 का निवासी है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना एक्सप्रेसवे पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। नोएडा पुलिस कमिश्ननर के मीडिया सेल की ओर से बताया गया कि चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए गुलशन मॉल तिराहे पर 5 गाड़ियों और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी गई। फिलहाल चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल डिफेंडर वाहन को जब्त कर लिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कार चालक शराब के नशे में तो नहीं था। पूरा मामला थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र का है।

गनीमत ये रही, कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
पुलिस ने बताया कि एक डिफेंडर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर UP16EN1111) ने अनियंत्रित होकर 5 कार और एक दोपहिया में टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि गाड़ी सुनीत नाम का युवक चला रहा है. सुनीत नोएडा के सेक्टर 100 का रहने वाला है. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली उसने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.गौरतलब है कि हाल के दिनों में नोएडा समेत कई शहरों में ऐसी घटनाएं हुई हैं.