Site icon News Today Chhattisgarh

CG CRIME BREAKING : बिलासपुर में जमीन कब्जे को लेकर जोरदार विवाद, खून के प्यासे बन गए रिश्तेदार, कुल्हाड़ी-डंडे से किया प्रहार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में जमीन पर कब्जे की बात को लेकर रिश्तेदारों के बीच रविवार को जमकर ठन गई। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष दूसरे के खून का प्यासा बन गया और कुल्हाड़ी व डंडे से हमला कर बैठा। नातेदारों के बीच हुए संघर्ष में दूसरे पक्ष के दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है। तो पहले पक्ष के दो लोगों को प्राणघातक हमला किए जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

पूरा मामला बिलासपुर जिले के सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार ग्राम धूमा के पटेलपारा निवासी धनेश्वर पटेल और सुरेंद्र पटेल के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और जमीन विवाद का मामला न्यायालय में चल रहा है। रविवार सुबह करीब 10 बजे एक पक्ष जमीन पर कब्जा करने पहुंच गया। वहां लगे कांटे और तार उखाड़ दिए। इस बात का पता दूसरे पक्ष को चला तो वह भी मौके पर पहुंच गया।

दोनों के बीच इतना विवाद बढ़ गया कि धनेश्वर व बलराम के साथ अन्य ने मिलकर कुल्हाड़ी निकाल ली और सुरेंद्र के बेटे मुकेश व उसके चाचा विनोद के सिर पर हमला कर दिया। विवाद की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों घायल सुरेंद्र व मुकेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर धनेश्वर व बलराम को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version