गोड्डा / रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता केदारनाथ गुप्ता लोकसभा चुनाव के बीच झारखंड के गोड्डा में सड़के नापते देखे गए है। कई लोगो ने तस्दीक किये है कि गांव कस्बो की पैदल भी राह नाप रहा यह शख्स रायपुर में निवासरत केदारनाथ गुप्ता ही है। सफ़ेद कुर्ता – पजामा पैरों में काले जूते पहने यह शख्स गली – कूचों की खाक छान रहा है। मामला ही कुछ ऐसा बताया जा रहा है।
बताते है कि गोड्डा में पार्टी के प्रचार – प्रसार की अहम जिम्मेदारी गुप्ता के हाथों में सौंप दी गई है। लिहाजा वे पूरे तन मन और धन के साथ पड़ोसी प्रदेश में डेरा जमाये हुए है। मतदाताओं को समझाने बुझाने के लिए वाहनों में बैठ कर रफ़्तार भरने के बजाय वे खुद के पैरों पर भरोसा कर कुलाचे भर रहे है। उनके मुताबिक वे ऐसे ही माँ भारती की सेवा में जुटे है।
उनके मुँह से प्रातः काल संस्कृत के कई श्लोक भी मतदाताओं को सुनने मिलते है। वोटरों को अपनी दिनचर्या से परिचित कराते हुए, गुप्ता ने कहा कि “नानाश्रान्ताय श्रीरस्तीति रोहित शुश्रुम। पापो नृषद्वरो जन इन्द्र इच्चरतः सखा चरैवेति॥” (ऐतरेय ब्राह्मण,अध्याय ३,खण्ड ३) भावार्थ:- हे रोहित,परिश्रम से थकने वाले व्यक्ति को भांति-भांति की श्री यानी वैभव/संपदा प्राप्त होती हैं ऐसा हमने ज्ञानी जनों से सुना है। संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी में धारा – प्रवाह बोलते हुए उन्होंने इस श्लोक का मतलब भी समझाया।
केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि अपने राजनैतिक गुरु से उन्हें यही शिक्षा मिली है कि, एक ही स्थान पर निष्क्रिय बैठे रहने वाले विद्वान व्यक्ति तक को लोग तुच्छ मानते हैं। विचरण में लगे जन का इन्द्र यानी ईश्वर साथी होता है।अतः तुम चलते ही रहो (विचरण ही करते रहो।)Keep going.. keep going..this is our, इसलिए वे झारखंड़ के गोड्डा लोकसभा में अपनी पार्टी के प्रचार और मॉ भारती की सेवा में उपस्थित हुए है। उनके मुताबिक झारखंड की इस सीट पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।
गोड्डा लोकसभा सीट में चुनावी मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। बीजेपी के निशिकांत दुबे चौथी बार अपनी जीत के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो कांग्रेस के प्रदीप यादव ने इस बार उनकी राह में मुश्किलें खड़ी कर दी है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अभिषेक झा ने नामांकन कर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी को चुनौती देने का इरादा जाहिर किया है।