छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इंद्रावती नदी पर बनने वाले पुल और सड़क निर्माण के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण ,  NH-63 पर ग्रामीणों का 8 घंटे से जाम, हाथ पर हाथ धरे बैठी रही पुलिस , जाम हटाने में नाकाम , नक्सलियों के इशारे पर ग्रामीणों का प्रदर्शन ? फौरी कार्रवाई की जरूरत 

0
13

रिपोर्टर – एलंगा राव 

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सली एक बार फिर ग्रामीणों को लामबंद करने में जुटे है | मामला बीजापुर में विकास से जुड़ा है | यहां इंद्रावती नदी पर पुल और सड़क निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है | बड़ी तादाद में ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर जाम की स्थिति निर्मित कर दी | मौके से मिल रही खबरों के मुताबिक नक्सलियों के बहकावे और दबाव के चलते ग्रामीणों ने NH-63 पर आज करीब 8 घंटे से ज्यादा वक्त तक जाम लगाये  रखा है। इसके चलते जगदलपुर से हैदराबाद और महाराष्ट्र जाने वाला मार्ग बाधित है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई हैं। जाम में फंसे लोग दिनभर मुलभुत आवश्यकताओं को लेकर दिनभर दो चार होते रहे | कई परिवार अपने छोटे बच्चों के साथ सफर पर निकले थे | उन्हें भी जाम के चलते कई समस्याओं का सामना करना पड़ा | उधर इंद्रावती नदी पर पुल और सड़क निर्माण कार्य का विरोध ग्रामीण आखिर क्यों कर रहे हैं , इसका ठोस जवाब उनके पास नहीं है | हालांकि जाम हटाने के लिए प्रशासन उन्हें समझाने में जुटा रहा । 

दरअसल बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर भैरमगढ़ में NH-63 पर आज सुबह से ही ग्रामीणों का इक्क्ठा होना शुरू हो गया था | इस दौरान पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों के हौसले इतने बुलंद हुए कि उन्होंने तेजी से नेशनल हाइवे ही जाम कर दिया | बताया जाता है कि सुबह करीब 10 बजे से शुरू हुआ जाम देर शाम तक जारी रहा | इसमें आसपास के इलाकों के अलावा विभिन्न पंचायतों के लगभग डेढ़ हजार से अधिक ग्रामीण सड़कों पर उतर गए | हाईवे को जाम कर देने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा | उधर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था । लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ | पुलिस कर्मियों ने जाम हटाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की | नतीजतन हाईवे पर महाराष्ट्र और निजामाबाद जाने वाला रूट बंद हो गया । यही नहीं बस्तर के विभिन्न इलाकों में जाने वाले लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा | 

ग्रामीणों की मांग है कि इंद्रावती नदी में पुल निर्माण और सड़क निर्माण कार्य बंद करवाया जाए | ग्रामीण स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र फौरन खोले जाए | नक्सली आरोपों के चलते फर्जी गिरफ्तारी और फर्जी एनकाउंटर बंद हो | ग्रामीणों के प्रदर्शन के मद्देनजर स्थानीय  विधायक विक्रम मंडावी, SP और कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया।लेकिन वे जाम नहीं हटा पाए |