रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना
रायगढ़। खरसिया वन परिक्षेत्र के बरगढ़ परिसर में एक भालू के हमले से ग्रामीण की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेत में काम करने के दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया था। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया वन परिक्षेत्र के ग्राम बरगढ़ में शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे एक ग्रामीण गणेश राम पिता मदन सिंह कंवर उम्र 60 वर्ष खेत में काम करने गया हुआ था बताया जा रहा है कि इसी दौरान उस पर एक भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले के दौरान ग्रामीण अकेला होनें के कारण वह अपना बचाव भी नही कर सका और भालू के द्वारा बुरी तरह नोचे जाने के कारण ग्रामीण की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर खरसिया रेंजर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के बाद मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है।