अपने पांच साथियों के एनकाउंटर के बाद विकास दुबे को अपने भी एनकाउंटर का भय , विकास की मां ने कहा – सरकार कार्रवाई करे लेकिन उसका एनकाउंटर ना करे , पुलिस हिरासत में प्राथमिक पूछताछ में तोते की तरह मुंह खोला इस गैंगेस्टर ने , बताया फायरिंग के बाद पुलिस कर्मियों के शव जलाने के लिए तेल भी बुलाया लेकिन नहीं मिला मौका , पूछताछ जारी , कई सफेदपोश चेहरे होंगे बेनकाब, नेता,पुलिस,अफसर और अपराधियों की सांठगांठ पर से उठ सकता है पर्दा

0
7

लखनऊ वेब डेस्क / गैंगेस्टर विकास दुबे से पूछताछ जारी है | इस बीच उसकी गिरफ्तारी के लिए एलान किये गए इनाम की रकम के हक़दार के चयन पर भी पुलिस विचार विमर्श कर रही है | इस बीच उसकी गिरफ्तारी -आत्मसमर्पण को लेकर भी नया विवाद शुरू हो गया है | एक ओर जहां विकास दुबे की मां ने गुहार लगाई है कि उसके खिलाफ कार्रवाई हो | लेकिन उसका एनकाउंटर ना किया जाए | वही सभी आठ शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उत्तरप्रदेश पुलिस ने विकास का एनकाउंटर ना कर उसे जीवित बचाने में सहायता की है | जबकि उसके गुर्गों को एनकाउंटर में मार गिराकर जनता से सहानुभूति प्राप्त करने की कोशिश की गई है | वही प्रशासन और आम जनता के बीच ऐसे भी लोग मौजूद है , जो मांग कर रहे है कि इस दुर्दांत अपराधी से पारदर्शितापूर्ण जानकारी ली जाए | ताकि पुलिस अफसर और राजनेता के बीच आपराधिक संबंधों का खुलासा हो सके | 

अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि विकास दुबे ने पुलिस की गिरफ्त में मुंह खोला तो कई बड़े चेहरे बेनकाब हो जाएंगे। उज्जैन पुलिस और एसटीएफ की टीमें अज्ञात जगह पर रखकर उससे पूछताछ कर चुकी है | उसे एसटीएफ ने अपने कब्जे में लेकर कानपूर के चौबेपुर थाने का रुख किया है |  विकास से मिली सूचनाएं कानपुर पुलिस से भी शेयर की जाएंगी। माना जा रहा है कि पुलिस विकास से उन शरणदाताओं के बारे में पूछताछ कर सकती है जिनकी मदद से वह उज्जैन तक पहुंच गया था ।

उधर गिरफ्तारी के बाद विकास के नजदीकियों और आपराधिक दुनिया के उसके साथियों की बेचैनी बढ़ गई है। उसकी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर मदद करने वाले लोग मुश्किल में फंस सकते हैं। एसटीएफ और उत्तरप्रदेश पुलिस विकास से अपने तरीके से पूछताछ करेगी। नेता, अफसर और अपराधी गठजोड़ का खुलासा हुआ तो कई मुश्किल में होंगे। हिस्ट्रीशीटर के साथ रहने वाले, मदद करने वाले तमाम संदेहियों के अभी से पसीना-पसीना हो रहे हैं | उन्हें अंदेशा है कि विकास ने यदि उनका नाम ले लिया तो पुलिस नींद हराम कर देगी। इस बात की संभावना भी है कि विकास उन चेहरों को भी बेनकाब कर दे जो सत्ता के गलियारे से इसकी मदद कर रहे थे। यही नहीं उसकी गिरफ्तारी के बाद बीजेपी , सपा , बसपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है | ये दल उसकी गिरफ्तारी को लेकर कभी सरकार तो कभी पुलिस पर निशाना साध रहे है | जबकि बीजेपी सफाई दे रही है | 


विकास की गिरफ्तारी के साथ लखनऊ, कानपुर, दिल्ली , हरियाणा और मध्य प्रदेश में कई ऐसे बड़े लोगों की दिल की धड़कनें बढ़ा दी हैं। उनका नाम सामने आने के बाद उनकी मुश्किलें तेजी से बढ़ेंगी। उन पर कानून का शिकंजा बढ़ सकता है। उन्हें अपने कनेक्शन के बारे में जानकारी देनी पड़ सकती है।