video :रायपुर में नोटों का जखीरा के साथ दो गिरफ्तार |

0
9

रायपुर में नोटों का जखीरा मिला है । हवाला कारोबारियों को एक करोड़ सत्तर लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है । ये नकदी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कारोबारियों की स्कूटर से बरामद की है । कैश के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी गुजरात पाटन के रहने वाले हैं । इतनी बड़ी मात्रा में रकम कहां से लाई और कहां ले जा रहे थे । इस संबंध में पुलिस दोनों व्यापारियों से पूछताछ कर रही है । प्रारंभिक पूछताछ में ये रकम हवाला की बताई जा रही है । घटना की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी गई है। अब इस मामले में आयकर विभाग अगली कार्रवाई करेगा। 

https://youtu.be/CZdu-a758mY


           दो दिन पहले दस करोड़ 90 लाख मिला था खल्लारी में मिला था | लोकसभा चुनाव 2019 और 2 दिन पहले महासमुंद के खल्लारी इलाके से चार पहिया वाहन से पकड़े गए 10 करोड़ 90 लाख रुपए को ध्यान में रखते हुए रायपुर पुलिस ने शहर के थानों के अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की थी । इस दौरान थाना कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही टीम ने दो लोगों को दो पहिया वाहन में दो बड़े बैग ले जाते हुए देखा |  इसके बाद पुलिस की टीम ने वाहन को रोककर बैगों की तलाशी ली । इस दौरान पुलिस को दोनों बैग से रुपयों की गड्डी बरामद हुई ।  जब आरोपियों से पूछा कि रुपए कहां से आए, इसके वैध कागजात दिखाने को कहा, लेकिन दोनों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और न ही रकम के संबंध में किसी प्रकार के वैध कागजात प्रस्तुत कर पाए।  दोनों आरोपियों ने अपना नाम हर्षद उर्फ मुकेश कुमार एवं सागर देसाई बताया है । ये दोनों युवक रायपुर के देवेंद्र नगर में रहते थे । दोनों ने बैग में कुल 1 करोड़ 70 लाख रुपए होने की जानकारी पुलिस को दी है ।