धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी में रुद्री थाना क्षेत्र के एक गांव में बाल विवाह का मामला सामने आया है | जानकारी लगते ही हरकत में आये महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने फौरन शादी मडप का रुख किया | इससे पहले कि विवाह की रस्म पूरी होती , नाबालिग बच्चों को अफसरों ने अपने कब्जे में ले लिया | मौके से तीन जोड़ों और उनके परिजनों को बाल विवाह की रोकथाम संबंधी सामाजिक और क़ानूनी जानकारी दी गई | तब जाकर | तीनो परिवार शादी रोकने पर सहमत हुए | आपको बता दे कि हर साल धमतरी में इसी तरह बाल विवाह की खबरे आती है | अभी भी समाज का एक बड़ा वर्ग जागरूकता से कोसो दूर है |
धमतरी के रुद्री थाना क्षेत्र के एक गांव से विभाग को शादी की तैयारी की सूचना मिली… ये शादी 24 जून को तय थी… और तीनों परिवार के परिजनों ने शादी के पहले के तमाम रीति रिवाज निभाने शुरू कर दिए थे… तीन में से एक बालिका की उम्र तो महज 12साल ही थी | जबकि दूसरे की 16 साल और तीसरे की 18 साल | शादि रोकने जब विभाग की टीम पुलिस के साथ पहुची तो , परंपरा और संस्कृति के नाम पर परिवार का विरोध भी सामने आया | इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने बाल विवाह पर कानून के तहत सजा और आर्थिक दंड को विस्तार से समझाया |
