धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ़ अभियान छेड़ा गया है | इस सिलसिले में दो डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है | कुकरेल उप तहसील में अवैध क्लीनिक चला रहे संजय तिवारी पर कार्रवाई की गई , साथ ही जीजामगाव में क्लीनिक संचालक ललित निषाद पर भी कार्रवाई की गई | दोनो के क्लीनिक से भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाए जब्त की गई जिसकी कीमत 1 लाख 80 हज़ार बताई जा रही है | इस अभियान कर लिए स्वास्थ्य और औषधि विभाग के कर्मचारियों की एक संयुक्त टीम बनाई गई है… धमतरी कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि ये अभियान अभी लगातार जारी रहेगा |