छत्तीसगढ़ फिल्म कलाकार पिछले कई दिनों से भेदभाव का आरोप लगाते हुए मल्टीप्लेक्स संचालकों पर मनमानी और छत्तीसगढ़ फिल्म को अहमियत दिलाने मल्टीप्लेक्स के सामने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया । दरअसल फिल्म कलाकारों और निर्माताओं का आरोप है कि मल्टीप्लेक्स संचालक अनुबंध के बावजूद फिल्म को तय दिन से पहले हटा कर दूसरी फिल्म लगा देते हैं । वहीं संचालकों ने इस तरह की किसी भी अनुबंध नहीं होने की बात कही ।
कलाकारों का कहना है कि सिनेमा घरों और मॉल के मल्टिप्लेक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्मों को कठिन शर्तों के साथ ही प्रदर्शित किया जाता है । जिससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है । पिछले करीब एक महीने से छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकर व इस इंडस्ट्री से जुड़े लोग लामबंद हो रहे थे । कलाकारों का कहना है कि जैसे अन्य हिंदी फिल्मों को दिखाया जाता है वैसा ही छत्तीसगढ़ी फिल्मों को भी दिखाया जाए ।