VIDEO : आपसी रंजिश के चलते आधी रात युवक की कर दी गई हत्या , क्रूरता ऐसी कि जब तक नहीं थमी सांसे टंगिया और पत्थर से करते रहे हमला , पुलिस ने घटना के महज आठ घंटे के भीतर हत्या में शामिल 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार , छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की घटना   

0
10

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल  

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सोमवार की देर रात आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी। इस दौरान बदमाशों ने क्रूरता की सारी हदे पार कर दी |  जब तक इस शख्स की मौत नहीं हो गई, आरोपी टंगिये और पत्थर से उसके चेहरे पर वार करते रहे। घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी की और महज कुछ घंटों के भीतर पांचों आरोपियों को अलग-अलग जगह से पकड़ने में सफलता हासिल की  । मृत युवक का नाम परवेज कुरैशी स्टेशन पारा 16 खोली का बताया जा रहा है। इस घटना में मृतक के दोस्त राजा श्रीवास को भी गंभीर चोट आई है, जिसे रायपुर रिफर किया गया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात लगभग 11:00 बजे परवेज कुरैशी अपने दोस्त राजा श्रीवास और सोहेल के साथ भोजन करने अटल आवास, कंचन बाग गया हुआ था।  खाना खाकर जैसे ही वह अपने दोस्त के साथ कार में बैठ रहा था । तभी उस पर पहले से घात लगाए बैठे पांचो आरोपी सलमान, प्रेम, मुकुल, कार्तिक और सिमेल ने परवेज के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया।  हमले में राजा श्रीवास बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल बसंतपुर में भर्ती किया गया था। वहां से उसे रायपुर रिफर कर दिया गया है। वही दूसरे दोस्त सोहेल को भी चोटे आई है। 

https://youtu.be/Dvb_l4qJ6K8

बताया जा रहा है कि पांचों आरोपियों के साथ जनवरी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी को लेकर पांचों युवकों ने परवेज कुरैशी की हत्या कर दी। पांचों आरोपी कंचन बाग अटल आवास के बताए जा रहे हैं।  हत्या के बाद पांचों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए थे।  पुलिस ने महज 8 घंटे में ही पांचों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार लिया है। पांचों आरोपियों के ऊपर अलग-अलग धाराओं के तहत जुर्म पंजीबद्ध भी कर लिया गया है।गिरफ्तार किए गए पांचो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।