रायपुर / GSTR – 9 और 9 C अर्थात गुड्स एन्ड सर्विस टैक्स रिटर्न को लेकर स्थिति अब भी साफ़ नहीं हो पायी है | लगातार यह तीसरा वर्ष है जब इस नई टैक्स व्यवस्था को लेकर माथापच्ची का दौर जारी है , लेकिन केंद्र सरकार इस टैक्स सिस्टम से वार्षिक विवरणी को बीते एक वर्ष से दाखिल नहीं करा पाई है | नतीजतन देश भर के तमाम व्यवसाई और कारोबारी इस वर्ष भी रिटर्न भरने को लेकर दो चार हो रहे है | हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने GSTR – 9 और 9 C को दाखिल करने के लिए एक बार फिर समय सीमा दो माह के लिए बढ़ा दी गयी है | अब व्यवसाई और कारोबारी 31 अगस्त तक यह रिटर्न दाखिल कर सकेंगे | इसके पहले 30 जून 2019 को रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि घोषित की गयी थी | रिटर्न फ़ाइल करने को लेकर रोजाना नए नए विवाद सामने आ रहे है | रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया काफी जटिल होने के चलते ज्यादातर टैक्स सलाहकार भी अपने ग्राहकों को संतुष्ट नहीं कर पा रहे है | इस मामले को लेकर दिल्ली से रायपुर पहुंचे GST के जानकार अरुण छाजेड़ ने एक सेमीनार में ना केवल कर दाताओ को बल्कि GST सलाहकारों को रिटर्न दाखिल करने की बारीकियां समझाई | उनके मुताबिक डिपार्टमेंट को GST 9 और 9 C में कही कही खामियां नजर आ रही है जिसके चलते उन्हें यह लग रहा है कि इसे पूरी तरह से समझने के लिए व्यवसायियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | जिसके चलते डिपार्टमेंट चाहता है कि उपभोगता GST 9 की बारीकियों को पहले समझे और फिर इसे फ़ाइल करे |
छत्तीसगढ़ सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन ने जीएसटी की पेचीदगियों को दूर करने का बीड़ा उठाया है | इसके लिए उसने यह सेमीनार आयोजित कर जीएसटी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया था | इस मौके पर कई जाने माने जीएसटी विशेषज्ञों ने अपनी राय व्यक्त की | जीएसटी लागू करने को लेकर जारी राजनैतिक दावपेचों पर भी इस सेमीनार में खासी चर्चा हुई | वही इस सेमीनार के जरिये टैक्स प्रैक्टिशनरों ने अपनी कई दुविधाओं के बारे में खुल कर बात की |