किशोर साहू /
बालोद जिले के दल्लीराजहरा बीएसपी माइंस के प्रोडक्सन कंपनी BEML के ठेका श्रमिको ने आज अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन प्रारंभ कर दिया है | ठेका श्रमिकों की हड़ताल में जाने से बीएसपी के कच्चे लोहे प्रोडक्सन का कार्य भी प्रभावित हो रहा है |मंगलवार सुबह से प्रारंभ हुए इस हड़ताल में आंदोलनकारियों ने अपने कंपनी के कर्मचारियों को काम मे जाने से रोकने के बाद बीएसपी के मुख्य कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया | दरअसल इन कर्मचारियों की माने तो इनके द्वारा पिछले कई वर्षों से कर्मचारियों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की मांग की जा रही है | लेकिन आज तक इनकी मांगो को BEML कंपनी का प्रबंधन नजर अंदाज करते आ रहा है | जिससे नाराज कंपनी के मजदूरों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन की मुहिम छेड़ दी है |

तो वही अब मजदूर अपने मांग पूरी नही होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कहते नजर आ रहे….आपको बता दे इस कंपनी के करीब 90 कर्मचारियों द्वारा पूरा बीएसपी अयस्क खदान का प्रोडक्सन कार्य किया जाता है…इन ठेका कर्मचारियों के इस तरह से हड़ताल में जाने से उत्पादन कार्य प्रभावित हो रहा है | आन्दोलन कारी श्रमिकों की माने तो उन्हें श्मरम कानून नियम के अनुसार सामान वेतन सामान काम दिया जाए, प्रमोशन,नाईट शिप्ट एलाउंस, भत्ता में बढ़ोतरी, निधारित समय में वेतन, मेडिकल सुविधाएं सहित अन्य सात सूत्रीय मांग को लेकर काम बंद कर आन्दोलन कर रहे | कर्मचारियों की हड़ताल में जाने से रोजाना बीएसपी को लाखो रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है !
