VIDEO : 6 साल से मुआवजे के लिए भटकते किसान |

0
14

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के दर्जन भर से ज्यादा किसान जमीन अधिग्रहण के मुआवजे के लिए 6 साल से भटक रहे है,निष्ठीगुडा और परेवापाली के किसानों ने 6 साल पहले माडागांव नहर लाईनिंग के लिए अपनी जमीन दी थी, नहर तो बन गयी मगर किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा अबतक नही मिला, किसानो का कहना है कि मुआवजे के लिेए वे कई बार जिम्मेदार नेताओं और अधिकारियों से गुहार लगा चुके है मगर उनकी समस्या का समाधान नही हुआ, पीडित किसानों ने एक बार फिर देवभोग एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है, साथ ही मुआवजा नही मिलने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।

जिले में ऐसे ही और कई मामले हैं जिसमें पूर्ववर्ती सरकार सार्वजनिक हित की बात कहते हुए मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर लोगों की जमीन तो ले चुकी है ,  किंतु सालों से लोग मुआवजे के लिए भटक रहे हैं , सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं सरकारी कागजी कार्रवाई इतनी धीमी होती है कि कई बार बाप की जमीन का मुआवजा उसके बेटों को भी नहीं मिल पाता |  बहुत से मामलों में जमीन लेने के बाद मांगे गए कई तरह के कागज जब लोग प्रस्तुत नहीं कर पाते तो उन्हें उनका मुआवजा ही नहीं मिल पाता | ऐसे में कई किसानों की रोजी रोटी का जरिया भी समाप्त हो जाता है और वे अपने आप को ठगा सा समझते हैं | 

https://youtu.be/xOE_HN1KcBU