लोकेश साहू /
बलौदा बाजार जिले के सुहेला थाने में बीते 2 सितबंर को 32 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया था ,दरसल सिमगा जनपद के जनपद सदस्य ओम प्रकाश करसाल से अन्तर्राज्यी गिरोह ने एक साल तक इंसयोरेन्स के नाम से करीब 32 लाख रुपये की ठगी कर ली थी, साल भर बाद पीड़ित को जब ठगी का अहसाह हुवा तब जाके सुहेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। सुहेला पुलिस करीब 12 दिन तक नोएडा में आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जिसके बाद गिरोह के एक सदस्य आसिफ खान को गिरफ्तार किया गया है
इंश्योरेंस लाभ के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को बलौदा बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरा मामला सुहेला थाने का है जहां 32 लाख रुपये की ठगी खुलासा आज बलौदा बाजार कंट्रोल रूम में किया गया। राजेश जोशी ने बताया कि यह गिरोह पिछले दो वर्षों से जनपद पंचायत सदस्य ओमप्रकाश करसाल से इंश्योरेंस लाभ दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था, और 9 बार अलग अलग बीमा कंपनी से बिमा का लाभ दिलाने के नाम पर 32 लाख रुपये ठग लिए | जब आरोपी को ठगी का अहसास हुआ तब 2 सितंबर को सुहेला थाने में शिकायत दर्ज कराया गया था। शिकायत के बाद पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई और लगातार 12 दिनों की कड़ी मशक्क्त के बाद एक आरोपी को सेक्टर 49 नोयडा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम आसिफ खान है जो आपने सहयोगी के साथ इस प्रकार के बहुत से ठगी को अंजाम दे चुका है। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि उसके साथ और भी आरोपी शालिम है जिसकी तलाश जारी है। आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर धारा 420,34 के तहत जेल भेज दिया गया |