video : 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात जागरुकता के लिये भिलाई में किया गया सायकिल रैली का आयोजन

0
15

रघुनंदन पंडा भिलाई / छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ग्लोब चौक सेक्टर 6 से सेक्टर-1 तक यातायात जागरुकता के लिये सायकिल रैली का आयोजन किया गया । इस रैली का उद्देश्य सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा पर केंद्रित रहा । इस रैली मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपीचंद मेश्राम मुख्य रुप से उपस्थित रहे | उन्होंने आमजन से वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने की भी अपील की। कार्यक्रम में सीआईएसएफ़ के डीआईजी उत्तम कुमार के अलावा जवानों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। । ड़ी आई जी उत्तम कुमार सरकार ने सभी से वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की |  रैली की शुरूआत में समस्त प्रतिभागियों को यातायात नियमों का पालन करने व अन्य लोगों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई गयी। इस कार्यक्रम मे डीएसपी ट्राफिक गुरजीत सिंह के अलावा बीएसपी के खेल विभाग के अधिकारी व खिलाड़ियों ने भाग लिया | 

https://youtu.be/PLkGuv4JwBw