
रायपुर पश्चिम विधानसभा के माधवराव सप्रे वार्ड के जोरा पारा में रंग मंच का भूमिपूजन कराया गया,भूमिपूजन में प्रमुख रूप से रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय उपस्थित थे | इस दौरान उन्होंने कहा कि पीछले पंद्रह सालो से यहां की स्थानीय महिलाओ की मांग थी | जिसको प्राथमिकता देकर पूरा किया गया,एवं इन्ही महिलाओ के हाथों भूमिपूजन कराया गया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रंग मंच के निर्माण से आस पास के बुजुर्ग लोगो के बैठने की व्यवस्था हो जाएगी। भूमिपूजन होने से मोहल्ले वासी बहुत ही खुश थे,और उन्होंने विधायक विकास उपाध्याय का धन्यवाद भी किया।
कार्यक्रम में जोन क्र 05 के कमिश्नर अरुण ध्रुव, इंजीनियर बी.पी.राही स्थानीय महिलाये सुरुजा बाई,पूर्णिमा भारती,मंडला बाई, घुराउ यदु,भक्कू कश्यप,डेमेंद्र यदु,आकाश शुक्ला,रितेश साहू,लीलाधर साहू,अजय निषाद,एवं समस्त मोहल्ले वासी उपस्थित थे।