VIDEO : 14 सूत्रीय मांगो को लेकर बालोद ब्लॉक सरपंच संघ बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर |     

0
14
किशोर साहू / 

बालोद / 14 सूत्रीय मांगो को लेकर बालोद ब्लॉक सरपंच संघ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए | सरपंचो द्वारा अपनी मांगो को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था | जहाँ जिला प्रशासन द्वारा कोई निष्कर्ष नहीं निकलते देख सरपंचो ने राष्टपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर स्वर्गीय महात्मा गांधी, राजीव गांधी व लालबहादुर शासस्त्री की छायाचित्र सामने रख कर धरना-प्रदर्शन कर रहे है | 

दरअसल जिले के सरपंचो द्वारा पंचायती राज बचाओ, सरपंच का अधिकार दिलाओ व ग्राम बचाओ, अभियान चला अपनी 14 सूत्रीय मांग को लेकर आज से बालोद बस स्टैंड में अनिश्चितिकालीन धरना दे रहे | सरपंचो की मांगो में मुख्यता वित्तीय वर्ष 2019-20 का राशि भुक्तान, मनरेगा के तहत पंचायतो में कराये गए कार्यो का जल्द भुगतान करने, छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा अऊ बारी योजनांतर्गत आदर्श गोठान में चारागाह का समुचित व्यवस्था के लिए राशि जारी करने सहित अन्य मांगो को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे | 

सरपंचो की माने तो सरकार व प्रशासन द्वारा दबाव पूर्वक सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करा लिया जाता है | लेकिन फंड जारी नहीं करता , जिससे सरपंच अपने आपको मानसिक तनाव में होने की बात कहते हुए दबाव नहीं डालने सहित विभिन्न मांगो लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे है | सरपंचों की माने तो जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता  तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा |  

https://youtu.be/2JB4-ICrnPA