अनिल पंडा /
भिलाई / प्रशिक्षण केन्द्र भिलाई में 79 वें बैच के आरक्षक और चालक कोर्स का दीक्षांत परेड हुआ। इसमें 86 सदस्यों ने हिस्सा लिया। इसका नेतृत्व दीपक कुमार ने किया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को ट्राफी, प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि मध्य खंड केन्द्रीय औद्योगिक बल उपमहानिरीक्षक सौगात राय ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सौगत राय ने प्ररीक्षार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने देश की बदलती परिस्थितियों व जरूरतों के अनुसार स्वंय को तैयार करने को कहा। अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता एवं लगन के साथ करने का संदेश दिया। उंन्होने कहा की सीआईएसएफ देश के आतिसवेदन सील तथा सवेदनशील उपक्रमों जैसे ( विमानपत्तन , बन्दरगाह, मेट्रो रेल, वीआईपी सुरक्षा, अंतरिक्ष एव अनुविक संस्थानों को अपनी सुरक्षा प्रदान कर रहा है । ( मुख्य आतिथि सौगत राय का स्पीच)
बल मुख्यालय ने सीआईएसएफ आरटीसी भिलाई को मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए स्पेशलाइज ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है। इसके साथ ही यहां ट्रेनिंग स्कूल स्थापित हो गया है। 43 सप्ताह तक चले इस प्रशिक्षण शिविर में औद्योगिक सुरक्षा के अतिरिक्त मेजर एक्टस, माइनर एक्टस, मानव अधिकार, फील्ड क्राफ्ट, क्रव मागा सहित आधुनिक हथियारों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर बीएसपी यूनिट सीआईएसएफ के उपमहानिरीक्षक उत्तम कुमार के अलावा वरिष्ठ अधिकारी , एवं गण मान्य नागरिक मौजूद थे ।
इन्हे मिली ट्राफी
आलराउंडर बेस्ट ट्राफी आरक्षक दीपक कुमार ,आंतरिक विषयों में बेस्ट ट्राफी संजीव बंसल ,वाह्या विषयों में बेस्ट ट्राफी आशीष कुमार मिश्रा को नवाज गया ।
( पुरुस्कार वितरण का दृश्य)