किशोर साहू बालोद [Edited By: ऋतुराज वैष्णव ]
बालोद / लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर भाजपा व कांग्रेस प्रत्यासी अपने लिए वोट बटोरने अपनी पूरी ताकत झोक दी है…जिसके लिए प्रत्यासी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा कर पार्टी व अपने लिए मतदाताओं से वोट मांग रहे…जहाँ दोनों राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्यासी अपनी-अपनी जित का ताल ठोक रहे है !
दरअसल लोकसभा चुनाव की इस चुनावी समर में भाजपा हो चाहे कांग्रेस दोनों ही राजनितिक पार्टी के प्रत्यासी व नेता अपने आपको जनता का सबसे बड़ा हितैसी बताने में लगे है…जिसके लिए प्रत्यासी व नेता गाँव-गाँव घूम जनता के बिच जाकर पार्टी व अपने लिए प्रचार कर वोट मांग रहे…कांकेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेसी प्रत्यासी बिरेश ठाकुर अपना चुनावी प्रचार करने बालोद जिले के जगन्नाथपुर, लाटाबोड़ सहित आधा दर्जन गांव पहुचे….जहाँ वो ग्रामीणों के बिच बैठ कांग्रेस पार्टी और अपने बारे में बतलाते हुए अपने व पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए मतदाताओं से मिले…इस दौरान बीरेश ठाकुर काफी उत्साहित नजर आए | वही जब मिडिया ने सवाल किया की भाजपा के पक्ष में प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं जिले का दौरा कर चुके है…लेकिन आपके पक्ष में कोई केंद्रीय स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार करने अभी तक नहीं पहुचा…तो उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को ही अपना स्टार प्रचारक बताया और पार्टी के बड़ो का आशीर्वाद मिलने की बात कहते हुए अपना जित का दावा किया |
आपको बतलादे की कांकेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेसी प्रत्यासी व पार्टी के के पक्ष में प्रचार करने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन बार बालोद जिले का दौरा कर चुके है | फ़िलहाल लोकसभा के इस चुनाव में बाजी किसके हाथ लगेगी , ये तो आने वाले वक्त में ही पता पड़ेगा |